VIVO Pro Kabaddi League champions Bengaluru Bulls will be hoping to quickly recover from their shock loss to Dabang Delhi as they take on table toppers Jaipur Pink Panthers in match number 58 of the seventh season.The match begins at 7.30pm at New Delhi's Thyagaraj Sports Complex Champions Bengaluru Bulls, led by Rohit Kumar have been one of the best raiding units in season seven so far.
प्रो कबड्डी लीग के सातवें में 24 अगस्त से दिल्ली लेग के मुकाबले खेले जा रहे है, दिल्ली लेग के पहले दिन दो धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले। रविवार 25 अगस्त को दिल्ली लेग में दो अहम मुकाबले खेले जाने है, पहला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा, वहीं दूसरा मुकाबला घरेलू टीम दबंग दिल्ली और यूपी योद्धा के बीच खेला जाएगा, हम बात करेंगे पहले मुकाबले की जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की, दिल्ली लेग के पहले दिन दोनों ही टीमों जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स को हार का सामना करना पड़ा है, जहां पिंक पैंथर्स को तेलुगू टाइटंस ने हराया वहीं बेंगलुरु को दिल्ली के हाथों हार झेलनी पड़ी।
#ProKabaddiLeague2019 #JaipurPinkPanthers #BengaluruBulls #MatchPreview